Celina Jaitly पर भद्दे कमेंट करना पाकिस्तानी समीक्षक को पड़ा भारी, जानें क्या है पूरा मामला
नई दिल्ली। celina jaitley firoz khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने 2003 में फिल्म 'जानशीन' से करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म फिरोज खान और फरदीन खान के साथ थी। एक्ट्रेस के Udaipur Call Girl Service करियर के शुरुआती दौर में उनके फरदीन खान के साथ रिलेशन की चर्चाएं थीं। यहां तक सेलिना पर फरदीन के साथ ही फिरोज के साथ भी रिलेशेन में होने की अफाह उड़ी।
सेलिना ने यह आरोप लगाने वाले पाकिस्तानी पत्रकार को तब भी करारा जवाब दिया था। अब एक्ट्रेस ने मामले में खुलासा किया VIP Call Girls in Udaipur है कि विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान हाई कमीशन के साथ इस मुद्दे को उठाया है और जांच की मांग की है। एक्ट्रेस ने ट्विटर पर इससे जुड़ी अपडेट शेयर किया है।
यह था ट्वीट (this was the tweet)
इस साल की शुरुआत में पाकिस्तानी पत्रकार उमैर संधू ने एक ट्वीट में लिखा था, 'सेलिना जेटली बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो पिता (फिरोज खान) और बेटे (फरदीन खान) दोनों के साथ सोई हैं।' सेलिना ने इसी ट्वीट से संबंधित जवाब दिया है।
फिरोज और फरदीन खान के साथ संबंध के लगे थे आरोप (There were allegations of connection with Feroze and Fardeen Khan)
एक्ट्रेस ने लिखा, 'कुछ महीने पहले पाकिस्तान के पत्रकार उमैर संधू ने मेरे बारे में झूठे दावे किए, जिसमें मेरे मेंटर फिरोज खान और उनके बेटे फरदीन खान के साथ मेरे संबंधों को लेकर कहा गया था। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रिया में भी मेरे और मेरे परिवार की सुरक्षा को निशाना बनाते हुए कई Call Girls Service in Udaipur दावे किए। पाकिस्तान से उनके फर्जी दावों पर मेरा रिएक्शन वायरल हो गया और पाकिस्तानी लोगों सहित लाखों ट्विटर यूजर्स का सपोर्ट मिला, जो इस बात से हैरान थे।'
'उमैर ने ऑनलाइन अपनी जगह बदल दी है और वह पाकिस्तान में छिपा है। जिससे कि लीगल एक्शन लेना मेरे लिए संभव नहीं हो पा रहा था और वह मेरे चरित्र और मॉडेस्टी पर सवाल खड़े कर रहा था। मैंने Udaipur Call Girls नेशनल कमीशन फॉर वुमन इन इंडिया में इस मामले को ले जाने का फैसला किया। आयोग ने इसकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव को एक लेटर भेजा। मंत्रालय ने इस घटना को गंभीरता से ली है और आगे जांच और कार्रवाई की मांग की है।'
फैंस का मिला साथ (got the support of the fans)
सेलिना जेटली ने जैसे ही यह ट्वीट किया वैसे ही कमेंट सेक्शन में फैंस ने उन्हें सपोर्ट करना शुरू कर दिया। लोगों ने Best Escort Service in Udaipur एनसीडब्ल्यू में इस मामले को ले जाने और फेक न्यूज फैलाने वाले सबक सिखाने के लिए उनकी तारीफ की है।
Comments
Post a Comment